रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी मंडल 3040 के वर्ष 2024-25 के गवर्नर अनीस मलिक ने पुरे रोटरी मंडल 3040 में तीन जनरल सेक्रेटरी के नाम चयन किये जिसमें रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ रोटेरियन भारत भाई मिस्त्री को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया।

समाजसेवी मेघनगर रोटरी क्लब अपना के पुर्व अध्यक्ष
श्री भरत भाई मिस्त्री के मानव सेवा के कार्यों की बात करें तो मिस्त्री ने कई सेवा कार्य अपनी लीडरशिप में किए हैं।
भरत मिस्त्री कई अवार्ड प्राप्त भी कर चुके हैं

जिसमें बेस्ट रोटेरियन अवार्ड, रोटरी रत्न, एवन्यू आफ सर्विस अवार्ड, आउट स्टेंडिंग बेस्ट रोटेरियन अवार्ड ब्रांड एंबेसडर अवार्ड आदि शामिल है।