मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत डाक मतपत्र के संबंध में बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, तिथिवार फेसिलिटेशन सेंटर तैयार किये जाये तथा सेंटरों पर अधिकारियों की तैनाती करना सुनिश्चित करें। वहीं डाक मतपत्रों के आवेदन श्रेणीवार रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने विधानसभा नेपानगर-179 एवं विधानसभा बुरहानपुर-180 हेतु डाक मतपत्र संबंधी सामग्री वितरण एवं संग्रहण के लिए चयन स्थल के संबंध में व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि, डाक मतपत्र के संबंध में अधिकारियों व वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण आयोजित करें।