फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में छब्बन चौराहे पर सामाजिक संगठन नाजिरपुरा विकास मंच की ओर से सर सैयद अहमद खां की यौमे पैदाइश के मौके पर आयोजित तालीमी इजलास में मुल्क के महान शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों की सेवाओं और शिक्षा के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 मरीजों को डॉक्टरों द्वारा लिखित निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में तालीमी इजलास का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल पूर्व शिक्षा मंत्री व सदर विधायक ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों की शिक्षा के लिए बड़ा काम अंजाम दिया है। सर सैयद अहमद खान को मुस्लिम समाज के लिए शिक्षा के महान सुधारकों में माना जाता है, वो मानते थे कि आधुनिक शिक्षा के बगैर मुसलमान तरक्की नहीं कर सकता है और इसीलिए उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी।
श्रीमती जायसवाल ने आगे कहा कि जब कोई विधायक बनता है तो वह सर्व समाज का होता है किसी एक वर्ग का नहीं। उन्होंने हमेशा लोगों की जरूरत जानकर सेवा करने का प्रयास किया है। इससे पूर्व कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि मेजर डॉक्टर एसपी सिंह मैनेजर किसान पीजी कॉलेज बहराइच ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व एवं सर सैयद अहमद खान सफेद सभी शिक्षाविदों के योगदान पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि शब्बीर अहमद पूर्व विधायक, अनिल त्रिपाठी न्यायिक सदस्य स्थाई लोक अदालत, मौलाना सुफियान अंसारी, गुलाम अली शाह व शफी अहमद ने भी संबोधित किया। ज्ञात हो कि इससे पहले शहर के 6 स्कूलों के छह छात्र-छात्राओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने इन महान शिक्षाविदों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जिसमें नमरा सिद्दीकी- सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज, मोहम्मद इमरान- लिटिल एंजेल स्कूल, हिना अमीर- ईडन पब्लिक स्कूल, मोहम्मद अहद- मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल,अल जाफिरा नूर- सेवेन्थ डे इंटर कॉलेज व फिरदौस इदरीसी- नूर चिल्ड्रन एकेडमी शामिल है। इससे पहले शहर के एक दर्जन समाजसेवियों को शाल पेश कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शादाब हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को कमेटी द्वारा शाल पेश कर स्वागत व सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि अंतिम सत्र में मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रसिद्ध शायर मजहर सईद, राशिद राही, मंजूर बहराइची, नदीम सिद्दीकी, नाजिम बहराइच व आदिल सिद्दीकी ने अपने-अपने कलाम पेश किए, जिससे सभी ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में मिर्जा शकील बेग, मोहम्मद जाहिद,अकील खरादी, मोहम्मद रशीद,इसरार अली सिद्दीकी, जुनैद अहमद नूर, मास्टर मोहम्मद आरिफ, साकिब जमील सिद्दीकी, मोहम्मद अरशद सिद्दीकी,मोहम्मद छब्बन, शफी अहमद, मुमताज अली, दावर किरमानी, शहाब हुसैन,कमाल अहमद शाह व आफाक अहमद प्रभारी जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष बहराइच आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.