अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

क्रांतिकारी पार्टी एस यू सी आई कम्युनिस्ट की ओर से गोविंदपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कामरेड विनोद लाेगारिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के जिला सचिव मुदित भटनागर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी लंबे समय से देश व प्रदेश में चल रही तमाम जन समस्याओं महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराध शराबखोरी, नशाखोरी इत्यादि के खिलाफ जन आंदोलन को विकसित कर रही है और इसी क्रम में पार्टी मध्य प्रदेश की आठ विधनसभा सीटों सहित भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में है।

पार्टी के प्रत्याशी विनोद लाेगारिया लगातार भेल सहित देश भर में ट्रेड यूनियन व जन आंदोलन संगठित करने वाले साथ ही अपने छात्र जीवन में छात्र आंदोलन को विकसित करने वाले प्रत्याशी हैं एक ऐसे प्रत्याशी को जो लगातार मजदूर किसान, छात्र, युवा व महिला आंदोलन में शामिल है को पार्टी ने गोविंदपुरा विधान सभा से प्रत्याशी बनाया है हम आप सभी तमाम गोविंदपुरा क्षेत्र के मतदाता बंधुओं से अनुरोध करते हैं कि इस आगामी विधानसभा चुनाव में गोविंदपुरा क्षेत्र से SUCI (c) के प्रत्याशी कामरेड विनोद लाेगारिया को अपना मत व समर्थन देकर जन आंदोलन की क्रांतिकारी राजनीति को आगे बढ़ाने व मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करें।