मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जिला पुलिस कप्तान विनायक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन पर सामाजिक संदिग्ध आपराधिक तत्वों की पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस चौकी डुंगरिया में जांच के दौरान आरोपी के घर के आंगन पर एक प्लास्टिक पन्नी दो किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 30 हजार रुपए एवं एक नई मोटरसाइकिल 70 हजार रुपए का मशरुका बरामद कर आरोपी अमित पिता कैलाश परतेती 31 वर्ष निवासी पनारा व एक अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 392/23 धारा 8/20 NDPS act कायम किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में एसडीओपी केके अवस्थी, थाना प्रभारी रामप्रसाद कवरेती, चौकी प्रभारी संजय सोनवानी, महिला उप निरीक्षक पूनम उईके, प्रधान आरक्षक कपूर चंद्र पंद्रे, आरक्षक कमलेश धुर्वे, मुकेश पुसामे शामिल रहे। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के माध्यम नगर स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों और कारोबारी पर पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं इस दौरान हुड़दंग मचाना पड़ सकता है महंगा।