रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

आज 23 को अक्टूबर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत, नोडल अधिकारी एवं सहयोगी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति पर चर्चा एवं समीक्षा की गई।
नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्य जिनमें मुख्यत स्वीप गतिविधि, आदर्श आचार संहिता, कानून व्यवस्था, व्यय लेखा, परिवहन, सामग्री प्रबंधन, पोस्टल बैलेट, ईव्हीएम प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौड़, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।