संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भापुसे के निर्देश पर जिले में पुलिस द्वारा प्रभावी चेंकिग की जा रही है। दिनांक 23.10.2023 को क्राईम ब्रांच ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर मुरैना की तरफ से काले रंग के बैग में काफी मात्रा में रूपये लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिस पर से क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर मुख़बिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान ट्रिपल आईटीएम के पास मुरैना रोड पर भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा वहां पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ की, कुछ समय बाद क्राईम ब्रांच टीम को एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस आती दिखी पुलिस टीम को देखकर उक्त मोटर साइकिल सवार द्वारा वाहन को वापस लौटाने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को संदेह होने पर उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के पास पुलिस टीम को एक काले रंग का बैग मिला, बैग की तलाशी लेने पर उसमें काफी मात्रा में पुरानी इण्डियन करेंसी भरी हुई पाई गई। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने स्वयं को पोलिटेक्निक कॉलेज के पास मुरैना का रहने वाला बताया। बैग में मिले पुराने नोटों के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजन जवाब नहीं दे पाया। पुलिस टीम द्वारा बैग में मिले नोटों की गिनती करने पर एक-एक हजार के पुराने नोटों की 41 गड्डियां एवं पांच-पांच के पुराने नोटों की 12 गड्ड़ियां मिली। इस प्रकार पुलिस टीम को कुल 53 गड्ड़ियों में पुराने 47 लाख रूपये मिले। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पुरानी इण्डियन करेंसी तथा स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल को जप्त कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के निर्देशानुसार नोट मिलने के संबंध में चुनाव आयोग एवं आयकर विभाग को सूचित किया जा रहा है।
जप्त मशरूका:- एक-एक हजार के पुराने नोटों की 41 गड्डियां एवं पांच-पांच के पुराने नोटों की 12 गड्ड़ियां कुल 53 गड्ड़ियों में पुराने 47 लाख रूपये तथा एक स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उप निरी. सुरजीत सिंह परमार, पूनम कटारे, राहुल अहिरवार, सउनि दिनेश तोमर, प्र.आर. मनोज एस., मुकेश चौहान, दिनेश कुशवाह, सत्येन्द्र कुशवाह, आरक्षक श्याम शर्मा, सोनू परिहार, अभिषेक तोमर, प्रमोद शर्मा, रूपेश शर्मा, सुमित शर्मा, देवव्रत सिंह तोमर, रणवीर शर्मा, मनीष कटारे, सतीश राजावत, सुनीता कुशवाह, सोनू प्रजापित, आकाश पाण्डेय, आर. चालक राजकुमार जाट, की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.