पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति ग्राम-तिरला (धार) आरंभ होने वाले नवदुर्गा उत्सव को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सामाजिक समरसता के साथ नवदुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत तिरला नगर की समरसता को बरकरार रखने के लिए मां अम्बे के इस दरबार में नवरात्री के छटे दिवस तिरला नगर के सर्वधर्म सर्वसमाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा मां अम्बे माता की आरती सभी ने एक साथ उतारी व माता रानी का समस्त भक्तजनों पर आशीर्वाद बना रहे, सभी लोगों के माध्यम से प्रत्येक गरबा प्रस्तुत करने वाली टीमों को प्रोत्साहन किया जा रहा हैं।
शक्तिस्वरूपा नवदुर्गा की नव दिवसीय भक्तिमय पूजा के लिए कलश स्थापना की जाएगी वही गाँव की बालिकाओं के द्वारा बाहर की टीमों द्वारा गरबा रास भी किया जा रहा। मान्यता है, कि नव दिवसीय नौ रात्री में माता अपने पण्डालों मेंं भक्तों के साथ घट (कलश) की स्थापना के समक्ष विराजमान होती है वही माता भी गरबा रास का आनंद लेती है। इसीलिए भक्त घट स्थापना के साथ गरबा रास खेलते हैं। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति मां अम्बे माता की स्थापना की गई व समिति द्वारा बताया गया कि नवरात्री उत्सव में भव्य गरबा रास प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय अन्य चतुर्थ एवं पांचवा पुरूस्कार रखा गया है, इसके साथ ही प्रतिदिन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जायेंगे।