गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप माकिन के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव के नेतृत्व में सिविल लाईन स्कूल से विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें मतदाताओं को 17 नवम्बर को अपने मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों से निकली गई।

इसी क्रम में शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् वोट की कीमत विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। यह आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एवं इलेक्शन लिटरेसी क्लब के सन्वय से आयोजित की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीआर राहुल मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एसी कौशिक, डॉ. एसआर लाहोरिया, प्रोफेसर श्रीमती जयश्री त्रिवेदी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वोट की कीमत के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी काम छोड़कर पहले करें मतदान। कार्यक्रम का संचालन डॉ. यागेश यादव एवं कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम श्री वासुदेव सिंह जादौन द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर प्रतिभा पाण्ड़े, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. ममता शर्मा, डॉ. संजय सिंह चौहान, डॉ. बृजेश तोमर, श्री विनोद कुमार गौतम, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. हेमलता गुप्ता, श्री राजा गौतम सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।
रंगोली के माध्यम से महिलाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित किया गया।
म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला दतिया के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र खैरी में स्व-सहायता की महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु आज आजीविका मिशन के तहत् मेंहदी, रंगोली के कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नीतू तिवारी, राहुल खेर, नित्या चतुर्वेदी, भरत रोहिला आदि उपस्थित रहे।