मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

प्रशिक्षण मतदान अधिकारीगण आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में व्यवस्थित रूप से जानकारी भरते समय सावधानियों का विशेष ध्यान रखें। निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दल के अधिकारियों को ईवीएम मशीन की प्रक्रिया एवं संचालन के संबंध में बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है।
बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र-1, मतदान अधिकारी क्र-2 एवं क्र-3 का प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि 20 अक्टूबर, 2023 तक प्रतिदिन 2 सत्रों में संचालित रहेगा। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है।