मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान होना है जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि, अधिक से अधिक मतदातागण अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं नवाचार किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में 16 अक्टूबर, को ’’नवरात्रि गरबा उत्सव’’ कार्यक्रम का अयोजन सीके ग्रीन, लक्ष्मी माता मंदिर प्रांगण, में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ऑडियों का विमोचन किया गया। जागृति कला केन्द्र द्वारा तैयार किया गया यह ऑडियों मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करेगा। नवरात्रि गरबा उत्सव में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थितजनों को मतदान की शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, नागरिकगण तथा बच्चें भी उपस्थित रहें। स्वीप के तहत आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।