मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष में विधानसभा नेपानगर-179 एवं विधानसभा बुरहानपुर-180 के लिए ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करते हुए ईवीएम व्यवस्थित रूप से रखने हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिधिनिगण, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, रिटर्निग अधिकारी नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, रिटर्निंग अधिकारी श्रीमति पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ईवीएम श्री राजेश पाटीदार, सहायक नोडल अधिकारी श्री सुमित पाटीदार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।