मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य प्रगति की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि, निर्वाचन से संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि में कर लिये जायें।
बैठक में कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये कि, अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये तथा जो मतदान केन्द्र बेहतर व्यवस्था में है उन्हें आदर्श मतदान केन्द्र तैयार करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि जयंत देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।