रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा निर्वाचन व्यवस्था अंतर्गत नोडल/सहयोगी अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्य एवं दायित्वों पर चर्चा एवं समीक्षा की गई।
कलेक्टर द्वारा कहा गया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे की किसी भी स्तर पर चाइल्ड लेबर 18 वर्ष से कम की ड्यूटी नहीं लगाई जाए। निर्वाचन में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी की पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराई जाएगी।
कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
किसी भी विभाग में कोई नियुक्ति एवं ट्रांसफर नहीं किए जाए। किसी भी प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं कलेक्टर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ऐप डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया।