मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी द्वारा आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में 30 गीत 30 कलाकार कार्यक्रम सेवासदन लॉ कॉलेज में शाम 7 बजे संपन्न हुआ। समिति अध्यक्ष विलास गोसावी एवम सभी समिति सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। किशोर कुमार के नगमे किशोर कुमार पर फिल्माएं गीतों का उपस्थित श्रोताओं द्वारा खूब आनंद लिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, युथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर, श्रीमती श्रुति मुजुमदार (शाहपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गायक अख्तर पठान, दिलीप कटियार, संजय सिंह गहलोद, राज भावसार, अनवर साहब, सुषमा भावसार, प्रदीप तिवारी, मनोज तारे, शकील भाई, रोहित भारती, फहीम भाई, दीपक डोले के अलावा सभी ने पुराने फिल्मों के गीतों को ताज़ा कर दिया। हिना, मीना, डीका, कहना है, एक चतुर नार, हवाओं से कह दो हवाओं के नाम, मेरे मेहबूब कयामत होगी जैसे शानदार गीतों ने श्रोताओं को बांधे रखा। समिति की ओर से सभी पार्टिसिपेंट को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। आखरी में आभार गीत चलते चलते मेरे ये गीत विलास गोसावी द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम का गायक संचालन संजय सिंह गेहलोद ने किया।