गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

एम पी वूमेन हॉकी अकादमी में स्पोर्ट्स विंग ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर की तरफ़ से “माइंड पॉवर ट्रेनिंग” का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू से पधारे बीके डॉ जगबीर सिंह (राष्ट्रीय संयोजक स्पोर्ट्स विंग), प्रेरक वक्ता एवं ध्यान विशेषज्ञ बीके प्रह्लाद भाई उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में एमपी वूमेन हॉकी अकादमी के हेड कोच परमजीत सिंह ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया तत्पश्चात बीके जगबीर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को दिन की शुरुवात में थोडा समय निकल कर शांति में बैठना चाहिए ऐसा करने पर हमारी एकाग्रता बढ़ेगी और हमें खेल में सफलता मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने सभी को बताया कि प्रतिदिन हमें शक्तिशाली विचार अपने मन में लाने चाहिए जैसे – आई एम बोल्ड, आई एम करेजिअस, आई एम वंडरफुल, आई एम यूनिक, आई एम विनर, आई एम पावरफुल, आई एम् चैम्पियन आदि आदि। इसके बाद उन्होंने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया जिसमें गहन शांति की अनुभूति हुई।कार्यक्रम में बीके प्रहलाद ने कहा कि ख़ुशी के लिए वल्कि खुश होकर खेलो तो हम खेल को और अच्छे से खेल सकेंगे हार और जीत तो खेल का हिस्सा है कोई भी जीते या कोई भी हारे तो किसी प्रकार का तनाव या गुस्सा हमारे मन में नहीं आना चाहिए इससे हमारी कार्य क्षमता घट जाती है। सबके प्रति शुभ भव रखो तो सबकी दुवाएं भी मिलती है जो हमें आगे बढ़ाती है।
कार्यक्रम के अंत में वूमेन हॉकी एकेडमी के सी.ओ. धरम सिंह भदौरिया ने अपनी शुभकामनायें दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बीके प्रहलाद ने कहा कि ख़ुशी के लिए वल्कि खुश होकर खेलो तो हम खेल को और अच्छे से खेल सकेंगे हार और जीत तो खेल का हिस्सा है कोई भी जीते या कोई भी हारे तो किसी प्रकार का तनाव या गुस्सा हमारे मन में नहीं आना चाहिए इससे हमारी कार्य क्षमता घट जाती है। सबके प्रति शुभ भव रखो तो सबकी दुवाएं भी मिलती है जो हमें आगे बढ़ाती है।
कार्यक्रम के अंत में वूमेन हॉकी एकेडमी के सी.ओ. धरम सिंह भदौरिया ने अपनी शुभकामनायें दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एमपी वूमेन हॉकी अकादमी से दलजीत सिंह चौहान- 1st इंडिया हॉकी जूनियर_सब जूनियर वूमेन अकादमी 2023 ज़ोन – ए, एम्पायर मैनेजर, बंदना मेम (असि. कोच), देवकी नंदन (हॉकी कोच), विजय अकेडमी एमपी कोच, रोहित शर्मा खेलो इंडिया सेंटर हॉकी कोच, अविनाश राजावत एन.आई.एस हॉकी कोच, बीके पवन, बीके भागीरथ सहित लगभग 200 गर्ल्स (प्लेयर) उपस्थित थीं।