एम पी वूमेन हॉकी अकादमी में स्पोर्ट्स विंग ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर की तरफ़ से “माइंड पॉवर ट्रेनिंग” का किया गया आयोजन | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

एम पी वूमेन हॉकी अकादमी में स्पोर्ट्स विंग ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर की तरफ़ से “माइंड पॉवर ट्रेनिंग” का किया गया आयोजन | New India Times

एम पी वूमेन हॉकी अकादमी में स्पोर्ट्स विंग ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर की तरफ़ से “माइंड पॉवर ट्रेनिंग” का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू से पधारे बीके डॉ जगबीर सिंह (राष्ट्रीय संयोजक स्पोर्ट्स विंग), प्रेरक वक्ता एवं ध्यान विशेषज्ञ बीके प्रह्लाद भाई उपस्थित रहे।

एम पी वूमेन हॉकी अकादमी में स्पोर्ट्स विंग ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर की तरफ़ से “माइंड पॉवर ट्रेनिंग” का किया गया आयोजन | New India Times

कार्यक्रम के शुभारम्भ में एमपी वूमेन हॉकी अकादमी के हेड कोच परमजीत सिंह ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया तत्पश्चात बीके जगबीर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को दिन की शुरुवात में थोडा समय निकल कर शांति में बैठना चाहिए ऐसा करने पर हमारी एकाग्रता बढ़ेगी और हमें खेल में सफलता मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने सभी को बताया कि प्रतिदिन हमें शक्तिशाली विचार अपने मन में लाने चाहिए जैसे – आई एम बोल्ड, आई एम करेजिअस, आई एम वंडरफुल, आई एम यूनिक, आई एम विनर, आई एम पावरफुल, आई एम् चैम्पियन आदि आदि। इसके बाद उन्होंने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया जिसमें गहन शांति की अनुभूति हुई।कार्यक्रम में बीके प्रहलाद ने कहा कि ख़ुशी के लिए वल्कि खुश होकर खेलो तो हम खेल को और अच्छे से खेल सकेंगे हार और जीत तो खेल का हिस्सा है कोई भी जीते या कोई भी हारे तो किसी प्रकार का तनाव या गुस्सा हमारे मन में नहीं आना चाहिए इससे हमारी कार्य क्षमता घट जाती है। सबके प्रति शुभ भव रखो तो सबकी दुवाएं भी मिलती है जो हमें आगे बढ़ाती है।
कार्यक्रम के अंत में वूमेन हॉकी एकेडमी के सी.ओ. धरम सिंह भदौरिया ने अपनी शुभकामनायें दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

एम पी वूमेन हॉकी अकादमी में स्पोर्ट्स विंग ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर की तरफ़ से “माइंड पॉवर ट्रेनिंग” का किया गया आयोजन | New India Times

कार्यक्रम में बीके प्रहलाद ने कहा कि ख़ुशी के लिए वल्कि खुश होकर खेलो तो हम खेल को और अच्छे से खेल सकेंगे हार और जीत तो खेल का हिस्सा है कोई भी जीते या कोई भी हारे तो किसी प्रकार का तनाव या गुस्सा हमारे मन में नहीं आना चाहिए इससे हमारी कार्य क्षमता घट जाती है। सबके प्रति शुभ भव रखो तो सबकी दुवाएं भी मिलती है जो हमें आगे बढ़ाती है।
कार्यक्रम के अंत में वूमेन हॉकी एकेडमी के सी.ओ. धरम सिंह भदौरिया ने अपनी शुभकामनायें दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एमपी वूमेन हॉकी अकादमी से दलजीत सिंह चौहान- 1st इंडिया हॉकी जूनियर_सब जूनियर वूमेन अकादमी 2023 ज़ोन – ए, एम्पायर मैनेजर, बंदना मेम (असि. कोच), देवकी नंदन (हॉकी कोच), विजय अकेडमी एमपी कोच, रोहित शर्मा खेलो इंडिया सेंटर हॉकी कोच, अविनाश राजावत एन.आई.एस हॉकी कोच, बीके पवन, बीके भागीरथ सहित लगभग 200 गर्ल्स (प्लेयर) उपस्थित थीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading