भोपाल रेल्वे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान 37 किलो से अधिक चांदी हुआ बरादमद | New India Times

अबरार अहमद खान/विक्रांत रेड्डी, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल रेल्वे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान 37 किलो से अधिक चांदी हुआ बरादमद | New India Times

मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के चलते भोपाल क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। इसी बीच भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति से 37 किलो से अधिक चांदी के पायल ज़ब्त किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार श्री हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, श्री प्रदीप पटेल अति0पुलिस अधीक्षक रेल एवं श्रीमती बिट्टू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ की गठित संयुक्त टीम ने गुरुवार को दोपहर प्लेटफार्म नंबर 1, रेल्वे स्टेशन भोपाल पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोहन सिंह मारन पिता राम गोपाल मारन उम्र 32 वर्ष निवासी निवानी होम बायपास रोड करोंद थाना निशातपुरा जिला भोपाल को पकड़ा।

यह व्यक्ति एक पिट्टू बैग तथा एक ट्राली बैग लिये था जो काफी भारी प्रतीत हो रहे थे। उक्त व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पुलिस से नजर बचाकर स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में था। जिसे स्टाफ द्वारा रोककर उससे उसके ट्राली बैग व पिट्ठू बैग के संबंध में पूछताछ की गई जो कभी कुछ कभी कुछ बताकर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका जिस पर से उसे थाना लाकर उसके दोनों बैगों की तलाशी ली गई तो उसमें कई बॉक्स रखे होना पाये गये जिन्हें खोलकर देखने पर उनमें भारी मात्रा में चांदी की पायलें मिली। पुलिस ने आयकर विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित कर समक्ष में जॉच पडताल की। चांदी की तौल करते कुल 37 किलो 772 ग्राम कीमती सत्रह लाख 17,00,000/ रू पाई गई। चांदी जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 102 में कार्रवाई की गई। भारी मात्रा में चांदी की जप्ती की कार्यवाही के संबंध में चुनाव आयोग को भी सूचित किया गया है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d