गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में दिनांक 11.10.2023 को स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन विषय पर एक दिवसीय विशंष सत्र का आयोजन किया गया।
इस विशेष सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं के उद्यमिता के माध्यम से स्वावलम्बी बनने के लिए प्रोत्साहित करना। एक छात्र को अपने जीवन में रोजगार पाने वाला ही नहीं रोजगार देने वाला भी होना चाहिए।
यह विशेष सत्र स्टार्ट अप क्लब प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया यह सत्र मुख्य रूप से एम.बी.ए. फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं के लिए था जिसमें संस्थान के ही 220 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विशेष सत्र के दौरान श्री संजीव गोयल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को नये-नये विचार पर काम करना चाहिए एवं उन्होंने यह भी बताया कि एक विचार को कैसे विश्व स्तर पर अपने स्टार्टअप में बदला जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कई सारे स्टार्टअप का उदाहरण भी दिया। दूसरे वक्ता श्री यशपाल सिंह परिहार, फाउण्डर सोलर-9 ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि व्यवसाय और जीवन दोनों में सफलता के लिए सकारात्मक सोच एक मात्र सूत्र है और उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का चीजों को देखने का नजरिया ही उनके भविष्य का निर्माण करता है।
कार्यक्रम का संचालन श्री महादेव विष्णु शर्मा ने बताया कि स्वावलम्बी अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक छात्र-छात्राओं को अवगत कराया उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है बस हमें देखना है कि उनके कैसे उपयोग करना है तब ही हम भविष्य में अच्छे स्वावलंबी बन सकते हैं तथा मेड इन इंडिया के स्थान पर मेक इन इंडिया होना चाहिए जिससे हम भारत को विकसित देश बनाने में सहयोग कर सकते हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वावलम्बी भारत अभियान उल पोर्टल से जुड़ सकते है।
संस्थान के निदेशक डॉ0 निशांत जोशी ने बताया कि इस तरह के विशेष सत्र छात्र-छात्राओं में उद्यमिता विकास को बढ़ावा देते है जिससे छात्र एवं छात्राऐं भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते हैं और आने वाला समय उद्यमिता से सम्बन्धित है जिसमें छात्र छात्राऐं इसे एक व्यवसाय के रूप में अपना सकते हैं तथा संस्थान की सह-निदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि स्वावलम्बी भारत अभियान, सरकार का एक अभियान है जिसमें सरकार उद्यमिता के माध्यम से हमारे रेश के नवयुवकों तथा छात्र एवं छात्राओं को भविषय में व्यवसाय के लिए तैयार करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजनेस इंक्यूवेशन सेल की हेड डॉ. नविता नत्थानी ने की व आभार प्रदर्शन डॉ. आकाश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक श्री अनुराग शर्मा थे तथा कार्यक्रम के दौरान डॉ. स्मृता भदौरिया, सह-प्राध्यापिका सिमरन रोहेरा, सहप्राध्यापक विवेक श्रीवास्तव तथा सह-प्राध्यापक विशेष उपमन्यु आदि लोग उपस्थित रहे।