रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ विधानसभा निर्वाचन 2023 के जारी आदर्श आचार संहिता के दौरान आज बुधवार को ट्रैफिक पुलिस झाबुआ एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही में फूलमाल चौराहे पर 47 वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के तहत चालानी कार्यवाही कर 25,400 का शमन शुल्क वसूल किया गया।
वाहन में नियम विरुद्ध हूटर तथा नंबर प्लेट पर पदनाम अथवा संस्था का नाम आदि लिखा होने के अपराध के संबंध में कार्यवाही की गई। इस दौरान कई वाहनों पर लगे प्रचार पोस्टरों को हटवाया गया एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही की गई। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, ए एस आई लोकेंद्र खेड़े एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।