मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122 जुन्नारदेव में रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री नेहा सोनी द्वारा स्टैंडिंग कमेटी की बैठक जनपद सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें प्रमुख रूप से आदर्श आचरण संहिता के पालन करने के निर्देश दिए। चुनाव प्रचार प्रसार में रैली जुलूस आमसभा, वाहनों के लिए एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। 17 नवंबर मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार प्रसार बंद कर बाहरी व्यक्तियों को अपने निवास स्थान पर लौटना होगा, इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आफलाइन और आनलाईन नामांकन 17 अक्टूबर तक दाखिल करने सुविधा है। नामनिर्देशन पत्र 01 नवंबर स्कूटनी व नामांकन वापस लेने की तारीख 02 नवंबर निर्धारित है। विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान बैठक में कांग्रेस, भाजपा, आप, गोंडवाना राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और पत्रकार अनिवार्य रूप से उपस्थित थे।