आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:

आपको बता दें की तहसील ठाकुरद्वारा निवासी एक महिला ने सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र एसएसपी कार्यालय में दर्ज कराया है दर्ज शिकायती पत्र में आरोप है कि बीती 26 तारीख को रात के समय महिला अकेली अपने घर जा रही थी तभी अचानक रास्ते में एक गाड़ी में सवार
व्यक्ति निर्मल सिंह चलवाल निवासी अफजलगढ़ अपने दो साथियों के साथ महिला को मिला और महिला को पकड़ कर सड़क के नीचे ले गया जहां पर महिला के साथ युवक निर्मल सिंह ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया आरोप है दूसरे युवक ने महिला को पकड़ रखा था और तीसरा युवक गाड़ी में ही बैठा रहा इतना ही नहीं महिला के साथ जमकर मारपीट भी की गई जिसमें महिला का हाथ टूट गया था जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया
घटना के बाद तीनों युवकों ने महिला को धमकी देते हुए फरार हो गए इस संबंध में महिला ने ठाकुरद्वारा थाने पर तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया जिसके बाद महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए तीनों युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।