रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ गाँधी चौक पर एक अकेला मासूम बच्चा घूमते घूमते दिखा जिसे वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने बच्चे के पास जा कर बच्चे से पूछा तो पता चला की बच्चा अपने माता पिता का नाम नहीं बता पा रहा है तो पुलिस ने गाँधी चौक मे एलाउंसमेंट कराया जहाँ पर शनि मंदिर के पास वहां के रहवासी ने बताया की यह बच्चा यह एक महिला चूड़ी की दुकान लगाती है उसका है।

बच्चे की माता को ढूंढ कर बच्चे को उसकी माता के सुपर्द किया गया। एस आई कुंवारसिंह रावत, 136 ईश्वर सिंह, भूपेंद्र रावत, प्रदीप भूरिया,आदी का सराहनिय सहयोग रहा।