मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य में संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी(एमसीएमसी) के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज पर नियंत्रण एवं विज्ञापन के प्रमाणन हेतु जिला पंचायत के प्रथम तल पर एमसीएमसी कक्ष संचालित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि, सौंपे गये कार्य-दायित्वों को आपसी तालमेल के साथ संपादित किया जायें। आवेदन प्राप्त होने पर विधिवत रूप से जांच कर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि जे देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, एमसीएमसी नोडल अधिकारी श्रीमति सरोज सिंह परिहार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, सहायक संचालक एवं सदस्य सचिव सुश्री आशा उइके, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, श्री रमेश चन्द्र शुक्ला सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।