नेपानगर पुलिस ने सीवल पुलिया तिराहे के पास घेराबंदी कर एक आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा किया जप्त | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

नेपानगर पुलिस ने सीवल पुलिया तिराहे के पास घेराबंदी कर एक आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा किया जप्त | New India Times

आगामी ‍विधानसभा के दृष्टिगत एसपी बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुक्रम में थाना नेपानगर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में नेपानगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।

दिनांक 09.10.23 की रात्रि में थाना नेपानगर पर उनि रामचंद्र सांवले को एक युवक द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा लाने की सूचना विश्वसनीय मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नेपानगर दिलीप सिंह देवडा के निर्देशन में हमराह फोर्स उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, सउनि जगदीश मंसूरे, सउनि पंढरी पाटीदार, आर. सुरेश गोयल, आर. गजेन्द्र व चालक सैनिक जिलेदार की टीम बनाई गई। थाना प्रभारी नेपानगर द्वारा उक्त फोर्स की टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ लाने वाले की तस्दीक व दबिश हेतु रेल्वे स्टेशन रोड पर सिवल पुलिया तिराहे के पास फोर्स द्वारा घेराबंदी की गई। जहां पुलिस टीम द्वारा तस्कर गणेश उर्फ गोलू पिता मनोहरलाल जाति कहार उम्र 26 साल निवासी राहुल नगर नेपानगर को पकड़ कर तलाशी ली गई।

गणेश के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 603/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह देवडा, उनि रामचंद्र सांवले, उनि शाहबुद्दीन कुरैशी, सउनि जगदीश मंसूरे, सउनि पंढरी पाटीदार, आरक्षक 79 सुरेश गोयल, आरक्षक 346 गजेन्द्र एवं सैनिक 112 जिलेदार के सराहनीय भूमिका रही।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d