वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

जनपद में जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर रहे हैं और आवेदकों के शिकायतों पर विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। आपको बताते चलें कि विकास खण्ड मोहम्मदी के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर वैनी गाँव की विधवा महिला राम बेटी पत्नी स्व कल्लू सिंह के द्वारा अपना राशनकार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन 215341778723 आवेदन किया था लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका राशनकार्ड जारी नहीं किया जा रहा है। आवेदक द्वारा लगातार पूर्ति अधिकारी से अपना राशनकार्ड बनवाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन पूर्ति विभाग के अधिकारी विधवा महिला का राशनकार्ड जारी नहीं कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पूर्ति विभाग के अधिकारियों को जनता की समस्याओं को निस्तारित करने का समय नहीं है और आवेदक विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं जबकि क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह का ग्रह निवास भी इसी गाँव में है उसके बाद भी पूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार लापरवाही की जा रहीं हैं। ऐसे में जब विधायक के ग्रह निवास के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है तो अन्य लोगों का कैसे समाधान किया जा सकेगा। इस मामले में जब संवाददाता द्वारा पूर्ति अधिकारी करूनेश से जानने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन उठा ही नहीं इस प्रकार से लगता है कि पूर्ति विभाग के अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं और मनमानी करके उपभोक्ताओं का कार्य नहीं करते हैं इसीलिए पूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा आवेदकों का शोषण किया जा रहा है।