इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

शहर के हृदय स्थल एवं व्यस्ततम बाज़ार लक्ष्मीगंज में आये दिन धार्मिक, सामाजिक, एवं राजनैतिक मंच बनाये जाते हैं, जिससे लक्ष्मीगंज के प्रत्येक व्यापारी का व्यापार प्रभावित होता है या तीन दिन के लिए बंद हो जाता है, कारण कि एक दिन पहले से टेंट मंच का कार्य प्रारंभ हो जाता है और एक दिन बाद सामान निकाला जाता है।
यहाँ यह भी उल्लेख करना अति आवश्यक है कि ज़िला अस्पताल के एकमात्र मुख्य द्वार का रास्ता भी बाधित हो जाता है, एवं जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे कभी भी मानवीय क्षति संभव है। व्यापार एवं उद्योग महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में एक कार्यक्रम में तीन दिन एवं महीने में औसतन छह दिन समूचे लक्ष्मीगंज के तक़रीबन दो सैकड़ा व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाता है एवं व्यापारी को अनावश्यक नुक़सान उठाना पड़ता है।
लक्ष्मीगंज में मंच बनाये जाने को लेकर समूचे व्यापार जगत में भारी आक्रोश है।
उपरोक्त संदर्भ में जिले के सभी सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर लक्ष्मीगंज में किसी भी धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के मंच बनाने को लेकर शीघ्र रोक लगाने संबंधी आदेश जारी करने की माँग की गई है। महासंघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज़िलाधीश को राज्यपाल एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग, भोपाल के नाम भी ज्ञापन सौंपे गये हैं। इस अवसर पर महासंघ पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से रविन्द्र जैन, प्रधुम्न जैन, अनिल गर्ग, मनीष भार्गव, विकास टांटिया, नितिन जैन, मनीष छाबड़ा, नितिन जैन नटखट, राहुल जैन, अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे।