बुरहानपुर जिले में प्रभावशील हुई आदर्श चुनावी आचार संहिता | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर जिले में प्रभावशील हुई आदर्श चुनावी आचार संहिता | New India Times

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। इसी तारतम्य में 09/10/23 को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिस में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 21 अक्टूबर, 2023 (शनिवार) को अधिसूचना का प्रकाशन (नाम निर्देश अवधि प्रारंभ), 30 अक्टूबर, 2023 (सोेमवार) को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि, 31 अक्टूबर, 2023 (मंगलवार) को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 2 नवम्बर, 2023 (गुरूवार) को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी, 17 नवम्बर, 2023 (शुक्रवार) को मतदान तथा 3 दिसम्बर, 2023 (रविवार) को मतगणना होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने जानकारी दी कि, 17 नवम्बर, 2023 को मतदान होगा। दिनांक 16 नवम्बर, 2023 को मतदान दलों को सामग्री वितरण बहादरपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) कॉलेज से किया जायेगा। जिले में दोनों विधानसभा अंतर्गत कुल 652 मतदान केन्द्र है।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने आदर्श आचरण संहिता, धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश, मतदान केन्द्रों, वल्नरेबल मतदान केन्द्र, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, शेडो एरिया, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत भवन परिवर्तित किये गये मतदान केन्द्रों, नाम निर्देशन प्राप्ति, संवीक्षा, नाम निर्देशन पत्र वापसी के संबंध में चिन्हित स्थल, नाम निर्देशन पत्र में लगने वाले दस्तावेज, 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधायें, जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी, राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन सहित अन्य बिन्दुओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। नाम निर्देशन के दौरान दिये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी दी गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने कहा कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन किया जाए। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे, फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्ट्राग्राम इत्यादि पर आपत्तिजनक मेसेज को लाईक एवं फार्वडिंग ना किया जाए।

बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि जे देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d