मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शिक्षा सत्र 2022-23 में वाणिज्य संकाय में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली अनी जैन पिता राजेश जैन को ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने अपने 24 वें मेधावी मुस्लिम छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा की गरिमामय उपस्थिति में एवं शहर क़ाज़ी सैय्यद निसार अली साहब की सदारत में मुनअकिद तक़रीब में प्रदेश का गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया। संस्था के सचिव एबाद एहमद ने बताया कि हज वेलफेयर सोसाइटी का उक्त कार्यक्रम स्थानीय रोटरी हॉल कल्लन गंज में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया था, जिस में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले 130 मुस्लिम विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। दोनों कक्षा के प्रथम 15-15 विद्यार्थियों को हाजी रशीद-मकबूल, हज़रत सुलेमान मौलाना, मोहम्मद अंसारी, अब्दुल रहमान सिद्दीकी मेमोरियल अवार्ड एवं सांत्वना पुरुस्कार के रूप में डॉ.ए.पी.अब्दुल कलाम मेमोरियल अवार्ड प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा ने लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। लड़कियों का शिक्षा के प्रति बढ़ता रुझान बेहतर समाज के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करेगा। विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के मुख्य ग्रंथी जसवीर सिंघ राणा ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा हासिल कर अच्छा इंसान बनने की बात कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बोहरा समाज के आमिल साहब शेख हुसैन भाई ज़ाकिर थे। कार्यक्रम को किशोर न्याय बोर्ड की पूर्व सदस्य वीणा जैन, आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।
मुक़द्दस कुरआन ए पाक की तिलावत से शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष क़य्यूम खान ने दिया। गतिविधियों की जानकारी सचिव एबाद अहमद ने दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव शेख मुख़्तेयार एवं अध्यक्ष मुकीत खान ने किया। आभार प्रदर्शन महसचिव मोहम्मद निशात सिद्दीकी ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों को स्मृति चिन्ह हाजी अब्दुल अज़ीज़ मदनी की ओर से दिए गए। कार्यक्रम में हाजी अब्दुल अज़ीज़ मदनी, भूपेंद्र सिंह कुकरेजा (मिंटू भाई ) भोपाल से अकील अहमद, बुरहानपुर से रियाज़ उल हक़ अंसारी, अताउल्ला खान एवं संस्था सदस्य शेख ज़ाकिर, इंतेखाब अली, मोहम्मद खावर सिद्दीकी, अरबाब करीम, मुगीस खान आदि मौजूद रहे।