अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में मथुरा महानगर की सड़कों पर ज़रूरत से अधिक ई-रिक्शा को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार को सौंपा गया।

1: जरूरत से अधिक ई-रिक्शा हर महीने मथुरा की सड़कों पर बिक रहा है जिससे पूरा मथुरा जनपद जाम से करार है सबसे अधिक वृंदावन, गोवर्धन के साथ मथुरा महानगर यहां पर पूर्ण रूप से नये ई रिक्शा पर पूर्ण रूप से लगाई जाए रोक। 2 : ई-रिक्शा को अधिकतर नाबालिक चला रहे हैं जिससे आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे इनको लेकर चलाया जाए व्यापक अभियान। 3: ई-रिक्शा ड्राइवरों के साथ इनकी नेम प्लेट अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए। 4: ई-रिक्शा का रूट व किराया निर्धारित किया जाना चाहिए जिससे आए दिन किराए को लेकर श्रद्धालुओं से होने वाली घटनाओं पर लगेगा अंकुश। 5: ई रिक्शा के लिए रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए जिससे आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को मिलेगा छुटकारा।
हम इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं कि आप जनता की समस्या को मद्दे नजर रखते हुए इस पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव अर्जुन पंडित, प्रदेश सचिव सुरेश चंद गुप्ता, विपिन ओझा, रमन लाल वर्मा, मुन्नालाल आदि मुख्य रूप से शामिल।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.