इदरीस मंसूरी, अशोकनगर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश लेखक संघ इकाई अशोकनगर द्वारा आंचलिक साहित्यकार सम्मान व कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुना से डॉ.रमा सिंह, विष्णु साथी, प्रेम सिंह प्रेम, ऋषिकेश भार्गव, उमाशंकर भार्गव, रवि शर्मा, गोविंद राव मोरे “श्री राम” उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामवल्लभ आचार्य, प्रांतीय सचिव राजेन्द्र गट्टानी, कोषाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी, वरिष्ठ गीतकार ऋषि शृंगारी व डॉ.रमा सिंह मंचासीन रहे।
इस सत्र में अंचल के साहित्यकारों का सम्मान किया गया, जिनमें दिनेश बिरथरे व डॉ. रमा सिंह को साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया। द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अशोकनगर, गुना, मुंगावली, चंदेरी, व भोपाल से आये कवियों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कवि गोष्ठी का संचालन ऋषिकेश भार्गव ने किया। इस अवसर पर अंचल के साहित्यकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथि साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह शॉल श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया। आभार संस्था सचिव सुधीर गुप्ता ने व्यक्त किया।