वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

औरंगाबाद क्षेत्र में बुखार के केस निकलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 115 मरीज देखे गए। इन सभी की लक्षण के अनुसार जांच की गई और दवाई भी दी गई।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि सीएचसी पसगवां के अंतर्गत औरंगाबाद कस्बे में बुखार के केस निकलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसके बाद वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाया गया। जिसमें 115 मरीज देखे गए। इनमें से 82 मरीजों की मलेरिया की जांच कराई गई, जिनमें एक मलेरिया का रोगी मिला। वहीं 9 डेंगू की जांच कराई गई जो सभी नेगेटिव निकली। इसी तरह टाइफाइड की 10 जांचें कराई गई, जिसमें दो टाइफाइड के रोगी मिले। सभी मरीजों को लक्षण के अनुसार डॉक्टर्स द्वारा दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर और हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं उन्होंने अधीक्षक को क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने और बुखार के बढ़ते केस की सूचना मिलने पर तत्काल क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।