श्वेता चौधरी ने किया खामपुर लुहारी का नाम रोशन | New India Times

विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

श्वेता चौधरी ने किया खामपुर लुहारी का नाम रोशन | New India Times

जनपद बागपत के खामपुर लुहारी गांव की बेटी श्वेता चौधरी का दिल्ली स्थित देश के प्रमुख सरकारी हास्पिटल ईएसआई में एमडी गायनेकोलॉजिस्ट के लिए चयन होने पर जनपद बागपत में खुशी की लहर है। श्वेता चौधरी ने एमबीबीएस की डिग्री दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल से प्राप्त की है। उनके पिता सतीश चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ बागपत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रह चुके हैं और एक जाने-माने समाजसेवी हैं। खबर मिलने के बाद से ही श्वेता के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और लोग श्वेता का मुहं मीठा कराकर उनको इस कामयाबी की बधाई दे रहे हैं। श्वेता ने बताया कि उन्होंने जनता की सेवा के लिए इस प्रोफेशन को चुना है और पढ़ाई पूरी करने के उपरान्त वह लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेंगी। श्वेता ने अपनी समस्त उपलब्धियों को श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों व शुभचिंतकों को दिया। उनके पिता सतीश चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी की कामयाबी ने हर कदम पर उनको गौरवान्वित किया है और उनको अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर नाज है। श्वेता चौधरी की इस उपलब्धि पर उन्हें नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: