मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के अथक प्रयासों से बुरहानपुर स्टेशन को दो ट्रेनों के स्टोपेज की मंजूरी मिलने से रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों और पदाधिकारीगण में काफी हर्ष है। रेलवे संघर्ष समिति की मेहनत रंग लाइ है। रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सांसद कार्यलय पहुंच कर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का मिठाई खिलाकर पुष्पहार से स्वागत किया गया व आभार पत्र दिया गया। सचिव रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा पांच ट्रेनों की मांग की गई थी जिसमें से सांसद के प्रयासों से दो ट्रेन बरौनी अहमदाबाद एवं प्रयागराज अहमदाबाद के स्टोपेज की स्वीकृति मिली है। बाकी तीन ट्रेन में गोवा एक्सप्रेस, हैदराबाद जयपुर वाया आकोला एवं नागपुर भुसावल वाया इटारसी को श्री पाटिल जी के कार्यकाल में ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। साथ ही सीनियर सिटीजन कन्सेशन लाभ भी जल्द ही लागू किया जायेगा, यह आश्वासन उन्हों ने दिया है।