संकल्प सप्ताह अंतर्गत पोषण मेला का किया गया आयोजन | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

संकल्प सप्ताह अंतर्गत पोषण मेला का किया गया आयोजन | New India Times

संकल्प सप्ताह में पोषण मेले का आयोजन का अवलोकन में ग्राम निमखेडा मेंं मां सरस्वती पूजन पंच श्रीमती सुरलीबाई पति कैलाश द्वारा किया गया। इस दौरान अन्नप्रासन, गोदभराई, ग्रोथमानिटंरिग, बच्चों का वजन करके पालकों को उनके रंग से पहचान करवाई गई गर्भवती महिलाओं का वजन किया गया। बाल चौपाल पर सन्तुलित आहार की जानकारी दी गई व मेरा पोषण बगीचा के बारे में महिलाओं को बताया गया कि घर में ही किचन गार्डन कैसे बना लेते हैं। कार्यक्रम में सुपरवाईजर श्रीमती अभिलाषा खराड़ी व प्रेम मंडलोई, बसन्ती बघेल, रंगलीबाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं सम्मिलित हुईं। खिडक्याकला, खिडक्याखुर्द, खेड़ी, उकाला मेंं भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ता रमिला वसुनिया, शारदा निनामा, कोता निनामा, जमना परमार, बसन्ती भुरिया, ललिता परमार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d