थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार | New India Times

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री रामजी श्रीवास्तव तथा अति0 पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री शंशाक व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखविर तंत्र विकसित करते हुये चोरी के प्रकरणों में आरोपी को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की है।

पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 06/10/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का फेमस टी स्टाल के सामने वाली गली में अपने पास नया आईफोन रखे है जिसे 5000/ रुपये में बेचने के लिये ग्राहक की तलास कर रहा है प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु उनि विजय भामरे, हमराह प्र.आर. 2521 राघवेन्द्र सिहं, प्र.आर.1784 मेघ खत्री, आर.1961 राहुल राणा, आर.1382 राजेश रघुवंशी को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाँप के मदद से पकड़ा नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद जाहिद पिता अब्दुल खालिद उम्र 25 साल निवासी गाँव भेरवा थाना बिस्वी ब्लाक जिला मधुबनी बिहार का होना बताया बाद संदेही से मिले मोबाईल के संबध में पुछताछ किया तो उसने बताया की मेनें यह आईफोन मोबाईल रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से ट्रेन से चोरी किया है बाद थाना जीआरपी थाने सम्पर्क कर संदेही से मिले आईफोन के संबध में अवगत कराया तो संबधित थाने द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 06/10/2023 को फरियादी हितेश चोधरी का आईफोन मोबाईल ट्रेन की कोच से चोरी होने पर फरियादी थाने उपस्थित आने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 277/23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कराया गया है।

बाद उक्त मोबाईल थाना जीआरपी हबीबगंज में दर्ज अपराध क्र. 277/23 धारा 379 भा.द.वि. का मशरुका होना पाया गया बाद संदेही मोहम्मद जाहिद व संदेही से मिले आईफोन मोबाईल को थाना जीआरपी हबीबगंज भोपाल को अग्रीम कार्यवाही हेतु थाने से सुरक्षित सुपुर्द कर थाने रुकसत किया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-

1. मोहम्मद जाहिद पिता अब्दुल खालिद उम्र 25 साल निवासी गाँव भेरवा थाना बिस्वी ब्लाक जिला मधुबनी बिहार।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त चोरी की बरामदगी मे थाना अशोका गार्डन के थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक , उ.नि. विजय भामरे, हमराह प्र.आर. 2521 राघवेन्द्र सिहं, प्र.आर.1784 मेघ खत्री, प्रआर. 690 सलमान खान आर.1961 राहुल राणा, आर.1382 राजेश रघुवंशी, आर.2748 राजेश निकुम, आर.1413 यासिर खान।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d