मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजूभाई जोशी एवं श्री दिनेश जोशी की माताजी एवं श्री घनश्याम व श्री बाबूलाल जोशी की भाभीजी तथा राहुल, रोहित व अपूर्व जोशी की दादी, श्री युवराज जोशी की परदादी श्रीमती यशोदा राधेश्याम जी जोशी का दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को स्वर्गवास हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे उनके निज निवास 37-38 विजयनगर, आदर्श कॉलोनी (द्वारकापुरी चौराहे के पास, लालबाग रोड) से सतियारा घाट के लिए रवाना होंगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में उच्च से उच्च स्थान प्रदान करें और घर परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।