मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बैतुलमाल सहकारी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्री रफीक गुल मोहम्मद को चुना गया है।
उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल फहद सिद्दीकी एवं खालिदा बेगम को मनोनीत किया गया।
इसी प्रकार संचालक मंडल में सर्व श्री शकील सिद्दीकी, कदिर मोहम्मद, अ. राशिद,शेख नजीर, मो.ईस्माइल बफ़ाति, शेख नसीम अहमद, इरफान बख्स, शेख जुनैद, अशफाक अहमद, फौजिया आसिफ शेख एवं अब्दुल सादिक चुने गए। उक्त समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों का संस्था में स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में ईस्माइल अंसारी, अकील औलिया, पार्षद हमीद डायमंड भी शामिल हुए।