मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के सचिव ऐबाद अहमद ने बताया कि हज व शिक्षा के मैदान में काम कर रही अग्रणी संस्था ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की खंडवा ज़िला ईकाई के तत्वधान में 08 अक्टूबर, रविवार को संस्था वार्षिक मेधावी मुस्लिम छात्र सम्मान समारोह का आयोजन खंडवा के कल्लनगंज स्थित रोटरी हॉल में दोपहर 2 बजे से शहर क़ाज़ी सैय्यद निसार अली की सदारत में रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बोहरा समाज के आमिल साहब शेख हुसैन भाई ज़ाकिर, गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के मुख्यग्रंथी सरदार जसवीर सिंघ राणा शिरकत करेंगे।
अनी जैन का भी होगा सम्मान
कार्यक्रम संयोजक शेख मुख्तेयार ने बताया कि शिक्षा सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लगभग 140 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वाणिज्य संकाय लेकर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शहर की अनी पिता राजेश जैन को सोसायटी की ओर से प्रदेश का गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति में भूपेंद्र सिंघ कुकरेजा (मिंटू भाई ) हाजी अब्दुल अज़ीज़ मदनी, मुकीत खान, क़य्यूम खान, अब्दुल खालिक फुलारा, ज़ाकिर खान, सैय्यद इंतेखाब अली, मोहम्मद निशात सिद्दीकी, मोहम्मद खावर सिद्दीकी शामिल हैं।