जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
दिनांक 29.09.2023 को फरियादी बृजेश मालवीय पिता बिहारीलाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम गाजीखेड़ी थाना बाड़ी जिला रायसेन ने रिपोर्ट किया कि मेरे छोटे भाई अरविन्द के इलाज के लिये सिटी केयर अस्पताल ताजुल मस्जिद के पास भोपाल आया हुआ था जो रात्री करीबन 9:30 बजे अपने रिश्तेदार बंटी एवं बालकिशन मालवीय के साथ मोतिया तालाब के किनारे खाना खा रहे थे तभी तीन अज्ञात लड़के आये और धारदार छुरी अडाकर मारपीट कर स्वंय के पास से 4500 रुपये नगद एवं 3000 रुपये पेटीएम क्यूआर कोड के माध्यम से स्केन कराकर एवं रिश्तेदार बालकिशन से 2000 रुपये छीन लिये एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर थाना हाजा पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री रियाज इकबाल के व्दारा गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं गंभीर अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ करने संबधि दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में श्री निहीत उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक उमेश पाल सिह चौहान के निर्देशन पर उनि पवन सेन के नेतृत्व में टीम गठन कर मामले के आरोपियों की पतारसी हेतु मूखबीर तंत्र विकसीत कर एवं तकनीकी साहयता से आरोपियों को चंद घंटो के अंदर मामले के आरोपी अब्दुल वकार खान पिता वाहिद खान उम्र 21 साल निवासी म.न. 26 गली नं. 01 गली न 01 बाग मुंशी शाहजहाँनाबाद भोपाल एवं मुश्तफा पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 21 साल निवासी म.न. 134 गली नं. 02 बाग मुंशी हुसैन खाँ थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल को विधिवत अभिरक्षा में लेकर आरोपियों से पूछताछ कर लूटी गयी राशी एवं एक मोबाइल फोन विधिवत जप्त कर एक अन्य फरार आरोपी उम्मू उर्फ उमर की पतारसी हेतु पीआर प्राप्त किया गया जो मामले का एक आरोपी अभी फरार है जिसकी पतारसी की जा रही है शेष दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी के अपराधिक रिकार्डः- (A) अब्दुल वकार खान पिता वाहिद खान उम्र 21 साल निवासी म.न. 26 गली नं. 01 गली न 01 बाग मुंशी शाहजहाँनाबाद भोपाल (1) अप क्र 239/2023 धारा 294, 324, 34, 506 भादवि (2) अप क्र 515/2023 धारा 394, 506, 34 भादवि (B) मुश्तफा पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 21 साल निवासी म.न. 134 गली नं. 02 बाग मुंशी हुसैन खाँ थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल (1) अप क्र 450/2018 धारा 13 जुआ एक्ट (2) अप क्र 598/2021 धारा 294, 323, 34, 506 भादवि (3) अप क्र 515/2023 धारा 394, 506, 34 भादवि।
सराहनीय भूमिका/पुलिस टीमः- निरीक्षक उमेश पाल सिह चौहान,उप निरीक्षक पवन सेन,प्रआर 1148 आशीष सिह, प्रआर 967 प्रदीप पदम, प्रआर राजेश भारती, आर 1971 चंदन पाण्डेय, आर 2317 राकेश ठाकुर आर 2102 प्रमोद भूषण, आर 3280 विकास, आर 3357 दीपेन्द्र बघेल।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.