पुलिया गिरने से बना हुआ है हादसे का डर, अवगत के बाद भी नहीं हुआ निराकरण | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पुलिया गिरने से बना हुआ है हादसे का डर, अवगत के बाद भी नहीं हुआ निराकरण | New India Times

जुन्नारदेव नगरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 पहली पार मोहल्ला पुलिया धीरे-धीरे जगह-जगह से गिर रही है जिसके कारण वार्ड वासियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां से विद्यार्थी सहित लोगों के लिए आवागमन करने के लिए एकमात्र रास्ता है रात के समय हादसे का डर भी बना रहता है वार्ड पार्षद उर्मिला अमरवंशी ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष को लिखित शिकायत दे दी गई है। वार्ड वासियों का कहना है कि जल्द से जल्द यहां पर ध्यान देकर निराकरण करना चाहिए इस दौरान अस्सु राड़ें सागर रगड़े अन्य वार्ड वासियों द्वारा निराकरण की मांग की गई है। बाजू साइड वॉल के नीचे खोकला हो गया है कभी भी कांक्रीट रोड टूट कर नदी में गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि दिन रात में कभी भी लोगों का आना-जाना होता है जिससे कभी भी यहां पर बड़ा हादसा होने में देरी नहीं लगेगी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: