मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव नगरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 पहली पार मोहल्ला पुलिया धीरे-धीरे जगह-जगह से गिर रही है जिसके कारण वार्ड वासियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां से विद्यार्थी सहित लोगों के लिए आवागमन करने के लिए एकमात्र रास्ता है रात के समय हादसे का डर भी बना रहता है वार्ड पार्षद उर्मिला अमरवंशी ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष को लिखित शिकायत दे दी गई है। वार्ड वासियों का कहना है कि जल्द से जल्द यहां पर ध्यान देकर निराकरण करना चाहिए इस दौरान अस्सु राड़ें सागर रगड़े अन्य वार्ड वासियों द्वारा निराकरण की मांग की गई है। बाजू साइड वॉल के नीचे खोकला हो गया है कभी भी कांक्रीट रोड टूट कर नदी में गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि दिन रात में कभी भी लोगों का आना-जाना होता है जिससे कभी भी यहां पर बड़ा हादसा होने में देरी नहीं लगेगी।