मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा ज़िला धार में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी की सभा को सफल बनाने हेतु एक बैठक प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजयसिंह रघुवंशी द्वारा आयोजित की गई, जिसमें नगर के समस्त कांग्रेस जन, पार्षद गण, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए, जिसमें श्री अजयसिंह रघुवंशी ने समस्त साथियो से निवेदन किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सभा में सम्मिलित हुए।
बैठक में निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव,अमर यादव, किशोर महाजन, अकील औलिया, इकराम अंसारी, एडवोकेट उबेद शेख, रफीक गुल मोहम्मद,उबैदुल्ला,शैली कीर, ईस्माइल अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, तसनीम मर्चेंट,अहमद अंसारी, दिनेश शर्मा, वाजिद इकबाल,रईस शेख, नितिन गवले, संदीप जाधव, हेमंत पाटिल, राजेश पवार, नोमान खान, अनीस अंसारी, आसिफ शेख, नज़ीर अंसारी, सुधाकर महाजन, नानू महाजन, सुरेश महाजन, आरिफ खान, अबरार साहब, सिद्दीक पहलवान, शाहिद बन्दा, सैय्यद इसहाक अली, इकबाल मीर, नौशाद अहमद, सिराज बाबा, इब्राहिम भाई आदि उपस्थित हुए। सभा का संचालन वरिष्ट पार्षद अजय उदासीन ने किया।