रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
लायंस सेवा समिति दमुआ व लायंस क्लब परासिया के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया की टीम के द्वारा 66 नेत्र मरीजों का निरीक्षण किया गया जिसमें मोतियाबिंद के 18 मरीज चयनित हुए इच्छुक ऑपरेशन के लिए 12 मरीजों को एंबुलेंस से परासिया ले जाया गया जहां कल उनका ऑपरेशन होगा इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका लायंस सेवा समिति दमुआ के सभी सदस्यों के अलावा अध्यक्ष रविशंकर साहू, शंकर आतुलकर विजय उईके कृष्णा भालेराव घनश्याम गोस्वामी भीमराव गावंडे राकेश खातरकर मान बहादुर वर्मा पत्रकार रफीक आलम, दुर्गा ठाकुर इत्यादियों की विशेष भूमिका रही ज्ञात हो कि यह निशुल्क नेत्र शिविर प्रतिमाह का पहला मंगलवार लगाया जाता है निशुल्क सुविधा में आंखों की जांच मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेंस काला चश्मा दवाइयां चाय नाश्ता भोजन परिवहन बिस्तर व देखभाल आदि है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.