मुख्यमंत्री अपनी एकाध उपलब्धि बता कर जाएं, चुनाव आते ही घड़ियाली आंसू की बरसात करते हैं | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री अपनी एकाध उपलब्धि बता कर जाएं, चुनाव आते ही घड़ियाली आंसू की बरसात करते हैं | New India Times

चुनाव आते ही अपने घड़ियाली आंसू का उपयोग करने शिवराज सिंह जी बराबर जनता के दरबार में चले जाते हैं, वहां जाकर अपनी झूठ की मशीन में से सैंकड़ों वादे, प्रलोभन, निकाल कर जनता को संबोधित करते हैं। फिर जाते ही सब भूल जाते, वे आज तक इतना फेंक चुके हैं कि वे भी भूल गए कि अब क्या फेकना है ? क्या नहीं..?

उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री अजय सिंह रघुवंशी ने कल बुरहानपुर आ रहे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से कुछ प्रश्न पूछे हैं और जवाब एक ही लाइन में मांगा है कि शिवराज सिंह जी बुरहानपुर के लिए मात्र अपनी एक उपलब्धि बता दें बस। एक उपलब्धि भी बता देते हैं तो उनका यहाँ आना सार्थक है, अन्यथा केवल चुनावी फ़ेंकम्फाक से ज्यादा कुछ नहीं। श्री रघुवंशी ने कहा जिले में फसल की कई बार नुकसानी के बाद आज तक एक बार भी मुआवजा नहीं मिला, क्या इस बात पर मुख्यमंत्री कुछ कहेंगे आज?

बाढ़ पीड़ित आज तक मुआवजे के लिए पीड़ित दर दर भटक रहे हैं, क्या इस मामले में कुछ घोषणा करने वाले हैं शिवराज जी?
किसान फसल बीमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आज भी किसान गुहार लगा रहे हैं, क्या बीमा पॉलिसी की घोषणा करेंगे, मुख्यमंत्री जी.?

बुरहानपुर की सड़कें देखकर थोड़ी सी शर्म आ जाये तो अपने सांसद, महापौर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्षो के होते हुए भी सड़को की दुर्दशा पर क्या अफसोस प्रकट करेंगे मुख्यमंत्री महोदय.?

शासकीय अस्पताल में महिला डॉक्टर, एनेस्थिया, आदि स्टाफ को लेकर रोज बवाल होता है,कई मौते हो रही है, अधिकतर मरीजों को बाहर रेफर कर दिया जा रहा है, क्या डॉक्टरों की व्यवस्था करने आ रहे हैं घोषणा वीर.?
बुरहानपुर में आज तक एक भी उधोग की सौगात ना देकर उल्टे ताप्ती मिल बन्द करा दी, पावरलूम की स्थिति बाद से बदतर कर दी। फिर भी किस मुंह से किस उपलब्धि को गिनाने आ रहे है मुख्यमंत्री जी।

कमलनाथ जी की मात्र 15 माह की सरकार में बुरहानपुर को इंडस्ट्रीयल पार्क की अनुमति दे दी गई थी, किन्तु आपकी सरकार ने आते ही पूरी योजना ठण्डे बस्ते में डाल दी, क्या आज इस बात की घोषणा होगी कि उक्त योजना प्रारम्भ की जा रही है।

मुख्यमंत्री जी ऐसी अनेकों समस्याएं जिले में स्थापित है जो आपकी सरकार से 20 साल में भी हल नहीं हो पाई,
श्री रघुवंशी ने शिवराजसिंह जी को झूठ की मशीन निरूपित करते हुए झूठे घोषणा वीर की उपाधि प्रदान की।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d