मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर जिले में 4 अक्टूबर 2023 बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ‘‘महिला सम्मेलन‘‘ अंतर्गत रेणुका कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किश्त का अंतरण तथा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए संभागायुक्त श्री मालसिंह ने आज रेणुका कृषि उपज मण्डी कार्यक्रम स्थल का जाएज़ा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच, साउंड सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, हैलीपेड, सुरक्षा व्यवस्था सहित इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मालसिंह को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य दायित्व सौंपे गये हैं। निरीक्षण अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक सहित अन्य जिला अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।