मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के सपने स्वच्छता सहित हर कार्य को जमीन पर उतारने का काम किया है। आज प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को देश की 140 करोड़ जनता ने मिशन बनाकर अपने व्यवहार में उतारा है। हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट कहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता के अभियान के कारण भारत में कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा कम हुआ और लोगों को बीमारियों से बचाया जा सका है। मोदी जी के नेतृत्व में आज स्वच्छ भारत बनकर उभरा है।
यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कही। रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) तथा महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छता अभियान के तहत गांव से लेकर शहरों और छोटी बस्तियों तक हमारी माताओं-बहनों के परेशनियों को देखते हुए पूरे भारत में 13 करोड़ लोगों को शौचालय उपलब्ध कराकर उनका सम्मान किया और स्वच्छता अभियान को ताकत दी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जीवन भर स्वच्छता पर जोर दिया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में गांधी के सपने को साकार रूप देने का काम किया है। देशवासियों से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। इसी के तहत पूरे देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, दिलीप श्रॉफ, जिला महामंत्री मनोज माने, इंदरसिंह चावला, पार्षद आशीष शुक्ला, विनोद पाटिल, मनोज टंडन, विठ्ठल खोसे, ईश्वर चौहान, रूद्रेश्वर एंडोले, आदित्य प्रजापति, अशोक कुरील, डॉ.दीपक वाभले, गौरव शिवहरे, राकेश श्रीवास्तव एवं जीतू चौकसे सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।