सड़कों का निर्माण कार्य तेजगति से किया जाए: पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सड़कों का निर्माण कार्य तेजगति से किया जाए: पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस | New India Times

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव के साथ बैठक कर नगर की सड़कों का शीघ्रता-शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर तेजगति से कायाकल्प करने की बात कही। जिस पर महापौर श्रीमती पटेल ने शीघ्रता-शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के साथ ही कायाकल्प योजना का क्रियान्वयन तेजगति से पूर्ण कराने हेतु अश्वस्त किया।

पिछले 5-6 वर्षों में शहर में क्रियान्वित की गई सीवरेज और जल प्रदाय योजनाओं के निर्माण में शहर की न केवल प्रमुख सड़कों बल्कि आंतरिक सड़कों की भी खुदाई करके पाईप लाईन व सीवर लाइन डाली गई। सड़कों का रिस्टोरेशन तो किया गया किन्तु सड़कों की कम चौड़ाई और बार-बार की गई खुदाई से सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है और नागरिकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि मध्यप्रदेश की संवेदनशील शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने इस कठिनाई को महसूस करके शहरी सड़कों के सुधार के लिए कायाकल्प योजना प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत तीन चरणों में शहर की 38 सड़कों के पुनर्निर्माण के लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत के कामों की स्वीकृति नगर निगम को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
श्रीमती चिटनिस ने चर्चा में सुझाव दिया है कि जलप्रदाय योजना अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है। अतः जिन सड़कों पर जलप्रदाय योजना की वितरण लाईन का कार्य पूरा हो गया है और टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है वहाँ की सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सकता है। महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने इस पर सहमति जताई और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही है।उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर की जलप्रदाय योजना का कार्य वर्ष 2015 में स्वीकृत होकर योजना का कार्य वर्ष 2017 से चल रहा है और अभी तक पूरा नहीं हुआ है। योजना के निर्माण का काम नगरीय प्रशासन विभाग की कंपनी एमपीयूडीसी द्वारा किया जा रहा है।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही शासन की योजनाओं की विधानसभा स्तर पर समीक्षा और मानीटरिंग अपने कार्यकाल में नहीं की गई। साथ ही आने वाली कठिनाइयों का शासन स्तर से निराकरण करने की कोई पहल भी नहीं की गई। इसी का परिणाम है कि तीन वर्ष में पूर्ण होने वाली योजना, 6 वर्ष पूर्ण होने पर भी पूरी नहीं हो सकी है और जलप्रदाय योजना के पूरा होने में हुए विलंब के कारण नागरिकों को खराब सड़कों की परेशानी उठानी पड़ी है। पिछले वर्ष महापौर निर्वाचित होने के बाद श्रीमती माधुरी पटेल ने जलप्रदाय योजना की प्रतिमाह नियमित समीक्षा की। जिससे योजना के काम में गति आई है और शीघ्र ही काम पूरा हो जाएगा। योजना में पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़कों के निर्माण कार्य के टेण्डर की कार्यवाही पूरी करके निर्माण एजेंसी तय कर दी गई है। अब कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण का काम योजनाबद्ध तरीके से प्रारंभ कर शीघ्र पूरा किया जाएगा जिससे नागरिकों को बाधारहित व सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading