मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
3 दशकों से लम्बित सिंधी कपड़ा मार्केट बुरहानपुर के अग्नि पीड़ित दुकानदारों को दुकानें दिलाने हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री निवास पर शिवराजसिंह चौहान ने आज अनुदान देने का विश्वास दिलाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया में तेज़ी से परिणाम दिलाने की बात प्रतिनिधि मंडल के समक्ष कहते हुए विषय पर अपनी मौखिक स्वीकृति भी प्रदान की है।
ज्ञात रहे कि इन सिंधी दुकानदारों को उनका हक़ दिलाने हेतु श्रीमती अर्चना चिटनिस लगातार 2 दशक से प्रयासरत रहें। 2013 में शिक्षा मंत्री रहते हुए शिवराजसिंह की कैबिनेट से दुकाने लागत मूल्य पर दिलाने का निर्णय कराकर श्रीमती चिटनिस ने प्रक्रिया को शुरू करा दिया था किंतु कुछ समाज विरोधी अवांछनीय लोगों ने भोले-भाले दुकानदारों को भ्रमित कर उनको झूठे आश्वासन देकर बहका दिया था और ये दुकानदार उन गुंडा प्रवृत्ति के असामाजिक लोगों की चाल में फंसने से आज भी बेरोजगार और परेशान घूम रहे हैं। अपनी सामाजिक समस्या को लेकर विगत 1 वर्ष से सिंधी सेंट्रल पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष बलराज नावानी की पहल पर श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने इस मामले में पुनः प्रयास कर सभी दुकानदार भाईयों को एकजुट करके जिला प्रशासन और नगर निगम के माध्यम से एक नई कवायद कराई। इस नई योजना को भी बिगाड़ने में उन्हीं आपराधिक लोगों ने फिर कोई कमी नहीं छोड़ी। 2021 में भाजपा सरकार बनने के बाद कोरोना उपरांत गत 1 वर्ष में शिक्षा विभाग, नगरीय कल्याण सहित नगर नियोजन आदि कई विभागों में दर्जनों बार श्रीमती चिटनिस द्वारा स्वयं कार्यालयों के चक्कर लगाकर इस जटिल और पेचीदा समस्या का निराकरण कराने में अपनी दक्षता, जानकारियां आदि से सफलता का सोपान छुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आज उनके भोपाल निवास पर इस विषय की चर्चा दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, जिला महामंत्री मनोज माने, सिंधी पंचायत अध्यक्ष बलराज नावानी, प्रभाकर चौधरी, विरेंद्र तिवारी, प्रदीप पाटिल, दीपक अग्रवाल, नरहरि दीक्षित, मुकेश शाह, किशोर पाटिल, राजेश शिवहरे, अजहर-उल-हक़ अज्जू भाई, संभाजीराव सगरे, मनोज फुलवानी, रूद्रेश्वर एंडोले, रवि काकड़े, वैभव महाजन, धीरज नावानी, विक्की टिल्लानी एवं मोहन दुम्बानी आदि प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सिंधी समाज स्वाभिमानी, मेहनतकश और पुरुषार्थी समाज हैं। दुकानों के निर्माण में उन्हें अपना अंश देने के लिए तैयार रहना होगा। इसी प्रकार शासन भी अनुदान प्रदान करें, ऐसा सुनिश्चित करने के लिए मैं अपने अधिकारियों को निर्देश देकर निर्णय की स्थिति में हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समाज अध्यक्ष बलराज नावानी ने पीड़ित दुकानदारों से प्रत्यक्ष भेंट का आग्रह करते हुए उन्हें यह सुखद संदेश प्रत्यक्ष देने का भी आग्रह करते हुए प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के साथ हुई भेंट का भी स्मरण कराया। ज्ञात रहे कि इसी माह में पंचायत अध्यक्ष बलराज नावानी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस मुद्दे को लेकर खंडवा एवं भोपाल में 5 बार भेंट कर चुके है।
बलराज नावानी ने इस समस्या का समाधान कराने हेतु मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिलाध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, शाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष सहित जिले के समस्त वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित सभी भाजपा पदाधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.