क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण की क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण की क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन | New India Times

शिक्षा में बेहतरी लाने के लिए शिक्षा विभाग एवं सरकार के द्वारा कई प्रकार के नवाचारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल की अध्यक्षता में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन हुआ एसआरजी अतुल चौहान ने कार्यशाला में आये संभागियों को ध्वनि जागरूकता डिकोडिंग शब्द भंडार धारा प्रवाह रूप से पढ़ना उपचारात्मक शिक्षण सीसीई, एसआईक्यूई, निदानात्मक परीक्षण,प्रिंट रिच जागरूकता, योजना एवं प्रबंधन सहित अन्य नवाचारी गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी।

ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डीईओ के समक्ष 40 एमटी ने दान किये 100-100 रुपये

जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल के समक्ष 40 केआरपी ने 100-100 रुपये ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेट किये।

जिला रैंकिंग सुधार हेतु 12 बिंदुओं पर की विस्तृत चर्चा

उन्होंने जिला रैंकिंग सुधार हेतु 12 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। व्याख्याता डाइट महेश कुमार गोयल ने भी शिक्षा में नवाचार की गतिविधियों के बारे में संभागियों से चर्चा कर जानकारी दी। इस अवसर पर योजना एवं प्रबंधन प्रभाग के रामदीन शर्मा, एसआरजी अतुल चौहान, एमटी भगवान सिंह मीना, दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा, सुभाष परमार, राजेश शर्मा, महाराज सिंह, अशोक शर्मा, ओम प्रकाश लोधा सहित अन्य मौजूद थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d