पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

आज दिनांक 29/9/2023 को परियोजना तिरला सेक्टर सलकनपुर ग्राम बागड़िया जिला धार में राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत विजेता बालक बालिका रहे पूर्वराज राधा राजेश प्रथम, विराट निशा रवि द्वितीय, शिवाय आरती जय तृतीय स्थान पर रहे इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य यशोदा हटीला, लक्ष्मी चोहना आजीविका मिशन अंजु पटेल मुख्य मंत्री जनसेवा मित्र के द्वारा बच्चों को ड्रॉइंग बुक खिलोने चॉकलेट बाटी गई इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक राखी देवड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता बारिया शान्ति मुनिया अनिता चतर एवम ग्रामीण जन उपस्थीत रहे।