रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को होने वाले विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम “एक साथ एक घंटा” स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला मंदिर प्रांगण पहली पायरी में आयोजित किया गया है जिसका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का है जिसमें विकास खंड के गणमान्य जनप्रतिनिधि माननीय विधायक महोदय विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव, माननीय अध्यक्ष महोदया जनपद पंचायत जुन्नारदेव,माननीय उपाध्यक्ष महोदय जनपद पंचायत जुन्नारदेव एवं सभी जनपद सदस्य महोदय जनपद पंचायत जुन्नारदेव तथा जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सभी आधिकारिक कर्मचारी हिस्सा लेंगे 1 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग इस श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने गांव को स्वच्छ बनाएंगे।